रिपोर्ट रमेश कुमार लाम्बा विश्नोई
NH 125 जैसलमेर रोड. बीस मील बस स्टंट के नज़दीक एक हिरण को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर कर भाग गया | रहागीर सहीराम बैनिवाल. तथा ओमप्रकाश पूनिया ने घायल हिरण को सम्भलाकर बालाराम बैनिवाल को बताया | बालाराम बैनिवाल मौके पर पहुँच कर जोधपुर वन विभाग से सम्पर्क कर हिरण को जोधपुर रैस्क्यू किया वन विभाग चौकी प्रभारी सूडाराम बिश्नोई रमेश बिश्नोई मदनलाल समर बैनिवाल पूनाराम आदि पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।