आर.के.जैन
मुख्य संपादक
Key line times
Veerakudi near Pudukkottai तमिलनाडु के जंगलों में रख रखाव के अभाव में प्राचीन दिगंबर जैन मुर्तियां खुले आसमान के निचे बिखरी पड़ी हैं, इन मुर्तियों की देखभाल या पुजा पाठ करने वाला कोई नहीं हैं जबकि यें प्राचीन प्रतिमाएं जैन धर्म की धरोहर हैं,गौरतलब है कि जैन धर्म में नित्य नये मंदिरों, उपाश्रयो का निर्माण, पंचकल्याणक आदि महोत्सव होते रहते हैं, परंतु अत्यंत खेदजनक है कि ये ऐतिहासिक धरोहर प्राचीन प्रतिमाएं रख रखाव के अभाव में खण्डित एंव जर्जर अवस्था में पहुंच रही हैं, ऐसा नहीं है कि समाज के कर्णाधारों को इसकी जानकारी नहीं है सभी को सब कुछ पता होने के बावजूद भी जैन धर्म की इन धरोहरों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Keylinetimes.com