नांदिया में विराट चारण सम्मेलन

मारवाड़ से हजारों चारण करेंगे शिकरत

अमर यादव बालेसर।आजादी के बाद पहली बार चारण जाति का एक विराट सम्मेलन जालोर जिले के नांदिया गाँव में होने जा रहा है ।
8 व 9 जून को होने वाले इस सम्मेलन में पूरे भारत से चारण गढवी हजारों की संख्या में भाग लेंगे ।
इस विराट आयोजन के जोधपुर प्रभारी नारायणसिंह तोलेसर ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम प्रभारी हिंगलाज दान वर्णसूर्य के नेतृत्व में आयोेजन समिति ने मारवाड़ – माड़ क्षेत्र के लगभग 550 गाँवों में निमन्त्रण पत्र भेजे हैं ।

सभी प्रादेशिक चारण संस्थाएं लेगी भाग

बालेसर- शेरगढ के थळवट क्षेत्र के सत्ताईस गाँवों से हजारों चारण *श्री थळवट चारण सभा* के नेतृत्व में इस सम्मेलन में भाग लेंगे ।
श्री थळवट चारण सभा के अध्यक्ष भँवरदान कविया बिराई ने बताया कि प्रत्येक गाँव के प्रतिनिधि को यह दायित्व सौंपा गया है ।
आयोजन कोर कमेटी ने बताया कि इस आयोजन के मुखिया और भीनमाल के पूर्व प्रधान मुरारदान वर्णसूर्य नांदिया पिछले छ: महीनों से भूमिगत कक्ष में साधना कर रहे हैं जो आठ जून को माताजी की जोत के समय जनता से रूबरू होंगे ।

संगोष्ठी में होगा सामाजिक मूल्यों पर चिंतन

इस विराट आयोजन में आठ जून को सगतियों का अभिनंदन , चारण गढवी समाज की दशा – दिशा पर संगोष्ठी और भव्य रात्रि जागरण होगा ।
माताजी के जगराते में गुजरात के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डायरा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे ।

विराट प्रतिभा सम्मान समारोह में क्रांतिकारी केसरीसिंह बारहठ व भादा जी वर्णसूर्य की मूर्ति का होगा लोकार्पण

नौ जून को नांदिया में महान क्रांतिकारी ठाकुर केसरीसिंह बारहठ व भादा जी वर्णसूर्य की मूर्तियों का अनावरण तथा प्रतिभा सम्मान समारोह होगा ।
इस विराट चारण सम्मेलन में विद्वानों की एक टीम द्वारा चारण समाज में व्याप्त कुरीतियों व सांस्कृतिक प्रदूषण के इस दौर में विकृतियों पर मंथन करके संस्कार संवर्द्धन के उपायों पर कार्ययोजना भी बनाई जाएगी ।
इस आयोजन में भाग लेने हेतु थळवट चारण सभा द्वारा तोलेसर,भाटेलाई, ढांढणिया , जुढिया , बिराई, चांचलवा ,सुवेरी, बलाऊ ,चंगावड़ा ,भाण्डु ,सिहांदा,सोमेसर, कलाऊ आदि सभी सत्ताईस गाँवों में सम्पर्क किया गया ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.