तेरापंथ भवन सिलीगुड़ी मे पांच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

सुरेन्द्र मुणोत,राज्य क्राईम रिपोर्टर, पश्चिम बंगाल

सिलीगुड़ी
दिनांक 6 जून 2019 को तेरापन्थ भवन सिलीगुड़ी में पांच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर महासभा के तत्वधान में (उत्तर बंगाल,बिहार,नेपाल स्तरीय ) समापन समारोह का आयोजन आज श्रमणी निर्देशिका विपुलप्रज्ञा जी श्रमणी आदर्श प्रज्ञा जी के पावन सान्निध्य में तथा मोटिवेटर श्री विक्रम जी सेठीया की उपस्थिति में सुबह 9 बजे से किया गया,कुल 63 बच्चों ने इसमे भाग लिया । कार्यक्रम में मोटिवेटर के रूप में श्री विक्रम जी सेठीया कोलकत्ता,भाई वैभव जी नाहटा विराटनगर,श्रीमती सीमा जी बैद ,श्री मुकेश जी बैद , श्री महावीर जी सिरोहिया( योगा एक्सपर्ट) श्री राज कोठारी सिलीगुड़ी ने अपनी क्लासेस देकर सहयोग प्रदान किया ।

कार्यक्रम का प्रारम्भ बच्चों द्वारा मंगलाचरण से किया गया और उसके बाद लोगस पाठ, वंदना पाठ, आदि का भी कंठस्थ बच्चो के ग्रुप द्वारा किया गया ।काफी बच्चों ने इस शिविर के अनुभव सभी के साथ शेयर किए श्री विक्रम जी सेठीया,श्रीमती सीमा बैद,श्री मुकेश बैद ने भी अपने अनुभव आदि शेयर किए ।श्रमणी निर्देशिका विपुलप्रज्ञा जी ने अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये । दोनो समणी जी ने बच्चों के विभिन्न क्लासेस लेकर बच्चों का ज्ञानवर्धन किया,समणी जी ने काफी श्रम किया । श्रेष्ठ बालक के रूप में चयन इस्लामपुर के बालक आर्यन लूणिया का किया गया,9 बच्चों को संस्कारी एवम अनुशासित बच्चो का भी चयन किया गया इन सभी बच्चों को मोमेंटो एवं गिफ्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया ।सभी बच्चों को प्रमाण पत्र,गिफ्ट,ग्रुप फ़ोटो प्रदान की गई,धन्यवाद प्रस्ताव कार्यक्रम के संयोजक श्री दीपक जी महनोत द्वारा किया गया ।सभा द्वारा सभी कार्यकर्ताओ,मोटिवेटर,महिला मंडल,तेयुप का सम्मान मोमेंटो और गिफ्ट देकर किया गया।इस शिविर के संयोजक थे श्री दीपक जी म्हणोत और श्री कमल जी चोरड़िया।कार्यक्रम का संचालन इसी शिविर में भाग ले रहे अतुल्या बैद,दिव्यांश जैन,भरत श्रीमाल एवम सभा के उपाध्यक्ष श्री मदन जी संचेती द्वारा बहुत ही कुशलतापूर्वक किया गया।सभा अध्यक्ष श्रीमान हेमंत जी कोठारी के अध्यक्ष काल मे सिलीगुड़ी में इतना बड़ा सफलतम संस्कार निर्माण शिविर हुआ सभी ने इस शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की।समणी निर्देशिका विपुल प्रज्ञाजी ओर आदर्श प्रज्ञा जी मेहनत ओर मार्ग दर्शन सफलतम शिविर होने में चार चांद लगा दिए।

🙏

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.