पक्षियों के लिए परिंडे तथा गरीब बच्चों के लिए कपड़े भेट किया एक निवाला गरीब व्हाट्सएप ग्रुप ने

गरीबों एवं पक्षियों की सेवा से आत्म शांति मिलती है :- एक निवाला गरीब टीम

ब्यूरो चीफ अमर यादव बालेसर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गरीब, असहाय, बेसहारे लोगों, पशु पक्षियों के लिए समर्पित एक निवाला गरीब का व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों ने भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की हालत व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को तन ढकने के लिए जगदीश विश्नोई एबीजेआरबीएस भरूच के अध्यक्ष जगदीश पालडिया ने पक्षियों को पानी डालने लिए 50 परिंडे व गरीब बच्चों को 30 ड्रेस भेट किए।

इस मौके पर पालडीया ने कहा की आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद से आत्मा को शांति मिलती है। समूह की राजेश्वरी विश्नोई ने पालरिया का आभार जताते हुए कहा कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे अपने आसपास में घरों में लगाने चाहिए। परिंदों में सुबह-शाम पानी डालना चाहिए।
इस अवसर पर्यावरणविद् खमुराम विश्नोई,बालसा बैनिवाल इंद्रजीत गिला,अनिल सारण ,रमेश दूगर, सुरेश, सुभाष, अशोक, मनोज, रामनिवास हाणियां सहित एक निवाला गरीब टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.