साहिबाबाद। लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटते ही कप्तान ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने साहिबाबाद थाने में तैनात 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें पांच सब इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल और छह कांस्टेबल शामिल हैं। इन सभी पुलिसकर्मियों पर काम के प्रति जिम्मेदार नहीं रहने और लापरवाही बरतने का आरोप है। एसएसपी का कहना है कि लापरवाह पुलिसकर्मियों को थाने पर तैनाती नहीं दी जाएगी। कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। डीआईजी/एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि साहिबाबाद थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि वह काम में सक्रिय नहीं हैं और लापरवाही करते हैं। एसएसपी ने शिकायत की अपने स्तर से जांच कराई और जांच के बाद थाने पर तैनात 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की। एसएसपी ने बताया कि लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में दरोगा अशोक राठी, दरोगा धर्मपाल सिंह, दरोगा सुनील कुमार, दरोगा हरवीर सिंह, दरोगा भुवनेश कुमार, हेड कांस्टेबल
अमरपाल, ईशम सिंह, अनिल कुमार शामिल हैं। जबकि कांस्टेबल में मुनव्वर, शिवदास, कृष्ण कुमार (2164), नइमुद्दीन, कृष्ण कुमार (1394) और महिला कांस्टेबल रेनू शामिल हैं। एसएसपी का कहना है कि लापरवाह पुलिसकर्मियों को थाने और चौकियों पर तैनात नहीं किया जाएगा। एसएसपी की यह कार्रवाई विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही दो दिन पूर्व जिले की कानून व्यवस्था को देखते हुए छह एसएचओ समेत नौ इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया था।