मुंह बोले भाई ने ही बहन की ईज्जत को किया तार-तार, गैंगरेप के बाद विडियो किया वायरल
Keylinetimes.com
रामदयाल भाटी, प्रदेश अपराधिक संवाददाता, राजस्थान
Key line times
24 घंटे में ही पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
अलवर ,राजस्थान में विवाहिता से गैंगरेप और विडियो वायरल के बाद अब अजमेर में भी ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को भी 24 घंटे में गिरफ्तार किया ।
अजमेर के श्रीनगर थाना प्रभारी कंवर पाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहि़ता ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि लवेरा गांव निवासी उसके मुंह बोले भाई अमरचंद से वह रूपए मांगती थी। रूपए वापस करने की बात कहकर 7 मई को उसे पहले घर बुलाया और इसके बाद उसे अपनी मां से रूपए दिलवाने की बात कहकर सूनसान जंगल में ले गया जहां उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश किया। इसके बाद पहले अमरचंद ने उसकी ईज्जत को तार-तार कर दिया और बाद में उसके दोस्त हंसराज ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पूरे घटनाक्रम का विडियो भी बना लिया गया। इस विडियो को अमरचंद और हंसराज ने वायरल भी कर दिया। जिससे पीड़िता की छवि धूमिल हो गई। थानाधिकारी सिंह ने कहा कि पूर्व में पीड़िता लोकलाज के चलते पुलिस में शिकायत देना नहीं चाहती थी लेकिन विडियो वायरल होने के बाद उसका जीना तक दुष्वार हो गया था। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। थाने में मुकदमा दर्ज करके पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया साथ ही दोनों आरोपी अमरचंद व हंसराज को भी पुलिस गिरफ्तार कर जांच आरंभ कर दी।