जिला रिपोर्टर दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला/ की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ विधायक मीना कंवर ने शनिवार को विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए धन्यवाद सभा के दौरान प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने सोमेसर किशोर नगर, दासानिया, पाबूसर, चूतरपुरा एवं सुवालिया में आयोजित सभा के दौरान ग्रामीणों की शिकायतों को मौखिक एवं लिखित रूप में लेकर समस्याएं सुनी । विशेष रूप से पानी, बिजली, चिकित्सा, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित कार्यों की समस्याओं का तुरंत निवारण करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान पीसीसी सदस्य उमेदसिंह, राठौड़ उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, विकास अधिकारी भुवनेश्वरसिंह, तहसीलदार देसलाराम, थानाधिकारी भवानीसिंह, जलदाय विभाग के एईएन मोहनलाल पारखी, पूर्व प्रधान धापूदेवी, नेहा चौधरी, पूर्व सरपंच गोरधनसिंह, आवडदान, रुपाराम बेरड, प्रयागसिंह भाटी, जगमालसिंह, सुखदेव मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।