चार बकरियां और एक बिल्ली के बच्चे के भी आग की चपेट में आने से मौत, पड़ोस के दो अन्य झोपड़े भी जले।
ओमाराम भांभू की लाइन टाइम्स रिपोर्टर
लोहावट ( जोधपुर ) जिले के भोजसर स्थित चाडी गांव में शनिवार सुबह एक झोपड़े में रहने वाले पूनाराम भील पर वाज्रपात हो गया। झोपड़े में लगी आग से दो मासूम चिराग उसकी चपेट में आ खत्म हो गए। इतना ही नहीं पास में ही उसके भाई के दो अन्य झोपड़े भी जल गए।सूचना पर फायर स्टेशन के साथ ही ग्रामीण भी आ गए। दोपहर को आग पर काबू पाएं जाने के बाद शवो को हटाया गया। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने का कारण आरम्भिक तौर पर सामने नहीं आया है। हवा से आग तेजी से फेल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजासर के चाडी गांव में स्थित भील बस्ती में रहने वाले पूनाराम भील पुत्र थानाराम के झोपड़े में सुबह करीब ग्यारह बजे आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली। उक्त घटना में उसके दो मासूम बच्चे सुशीला (8) व सुनील (7) आग की चपेट में आने से मौत हो गई।आग के आस – पास बंधी चार बकरियां व एक बिल्ली का बच्चा भी जिंदा जल गए। बताया गया है कि उसके दो भाइयों मूलाराम और बिरमाराम के झोपड़े थे। वे भी आग की चपेट में आ गए। साथ ही घरेलू सामान भी जल कर राख हो गया। पूनाराम के एक ओर भी बच्चा है लेकिन उसकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उसकी मां उसे अस्पताल ले कर गई हुई थी। घटना के दौरान घर पर और ओर कोई नहीं था। पूनाराम काम पर गया हुआ था। घटना के बाद वहां काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाई की।