जोधपुर में लोगों का फूटा गुस्सा, इंसान नहीं हैवान होंगे ऐसे कृत्य करने वाले
रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी संवाददाता
जोधपुर – अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया है ! सभी के जुबान पर एक ही बात है कोई भी इतना निर्मम कैसे हो सकता है ! मासूम की जान लेने वाले इंसान नहीं हैवान है। हत्याकांड को लेकर देश भर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पाल रोड़ पर लोगों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया !
स्थानीय लोगों ने मानव श्रंखला बनाकर दो मिनट का मौन रखा ! इसके बाद मासूम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी ! राजेश्वरी बिश्नोई ने कहा कि हम लोग यूपी सरकार को जगाना चाहते हैं, जिससे भविष्य में किसी अबोध के साथ कोई घटना न हो ! मासूम के जान लेने वाले इंसान नहीं हो सकते हैं ! सभी को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम लोग मांग करते हैं कि एक माह में ही दोषियों को कठोरतम सजा दी जाये ! उन्होंने कहा कि दोषियों को मौत की सजा भी दी जायेगी तो वह भी कम है ! सरकार को ऐसी व्यवस्था बनानी होगी, जिससे ऐसी दिल दहलाने वाली घटना न हो ! इस अवसर पर राजेश्वरी बिश्नोई प्रेम देवासी आदि लोग शामिल थे।