बालेसर में लोगों का फूटा गुस्सा, कहा इंसान नहीं हैवान होंगे ऐसे कृत्य करने वाले
की लाइन टाइम्स न्यूज़/निर्मल जैन
बालेसर। अलीगढ़ में 3 साल की मासूम की निर्मम हत्या पर आज बालेसर में सोसल मीडिया पर श्रधंजलि सभा का आह्वान कर युवाओं ने शाम को शहीद भँवर सिंह चौराहे पे एकत्र होकर मोमबत्ती जला कर श्रधांजलि अर्पित की, एंव सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की।
सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जैन सोल ने बताया की इस घटना से पूरे देश में आक्रोश एंव शोक सा माहौल था, इस कार्यक्रम से पीड़िता को न्याय एंव परिजनों को सतर्क रहने का सन्देश दिया। एंव युवाओं ने इस घड़ी में सभी से मिलजुल कर पीड़िता को न्याय दिलाने की अपील की।
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष विष्णु सांखला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत, कान्हाराम सांखला बबलु भाई, तुलसा राम, प्रमोद गोयल, भरत हिन्दू, भवानी गिरी, बजरंग सांखला, सेठु राम सांखला, सुरेश सांखला,महिपाल सिंह आदि युवा उपस्थित थे।