गाजियाबाद। मेरठ रोड पर ट्रक और कार के बीच में फंसने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
सड़क हादसा शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे मेरठ रोड पर गुलधर के पास हुआ। एसएचओ सिहानी गेट उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल (25) निवासी गुलधर के रूप में हुई है। रात करीब 11 बजे पांच नंबर भट्टा के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। राहुल बाइक समेत दोनों के बीच में आ गया। सिर में गंभीर चोट लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक की टक्कर से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार का पता नहीं लग पाया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मेरठ रोड स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। शुक्रवार को वह ड्यूटी से लौट रहा था। एसएचओ का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपी चालक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है।