ओमाराम भांभू /की लाइन टाइम्स रिपोर्टर
लोहावट (जोधपुर) लोहावट विधानसभा क्षेत्र के भोजासर चाडी गांव में शनिवार को पूनाराम भील की रहवासीय ढाणी में आग से पूरी ढाणी जल कर राख हो गई। और उनके दो मासूम बच्चे भी आग में जिंदा जल गए, तथा चार बकरियां भी जल गई। और घर का पूरा सामान भी जल कर राख हो गया। इस आग जनी की पीड़ित परिवार हेतु ओसियां सुपरफ़ास्ट ग्रुप के सदस्यों की और से 17400/- रुपए आनलाईन वह आफलाइन रूप से सहयोग किया। चंद्रप्रकाश चौधरी, मूलाराम खिचङ,
नानक माचरा,पृथ्वी जाणी Lecturer,भोमाराम जाणी, आईदान जाणी बारा कल्ला,गजेन्द्र गोदारा,भंवरलाल जाणी ACB,
नरेन्द्र चौधरी,सुखराम जाणी रेलवे,सताराम पोटलिया,भंवरसिंह गोदारा,प्रेमसुख चौधरी,यशपाल सांई,पपुराम भादू,महेन्द्र डोगियाल,तेजाराम खोत,शिवप्रकाश सोऊ,नवल किशोर जाणी,केवलराम बेनिवाल चैन्नई,जगदीश जाणी,श्रवण गोदारा बाना का बास(पूणे),ईश्वर सारण गगाङी,श्रवण तरङ बारा(चैन्नई),अशोक कड़वासरा पल्ली,मन्नीराम मधाणी पल्ली (श्री जम्भेश्वर ईमित्र),अशोक कुमार पल्ली एडवोकेट,बाबूलाल जांगू (धर्मसागर जेरिया)
Bahut achi bat hai