घंटियाली रिपोर्ट रामदेव सजनाणी
घंटियाली क्षेत्र के चांपासर गांव में स्थित श्री महाऋषि गौतम गौसेवा श्रम समिति गौशाला इन दिनों भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रही हैं ।गौसेवा समिति के कोषाध्यक्ष राणीदान जाजड़ा ने बताया कि समिति में धन की कमी से गायों को रखना मुश्किल हो गया है तथा इतना बड़ा कार्य हर किसी एक दो सदस्य से संभव नही है । जिसके कारण गायों की मौत भी हो सकती है इसलिए इस बारे में परशुराम सेना के खींवसर संगठन महामंत्री महादेव जोशी को सूचना मिलने पर पहुंचे तथा बताया कि मीडिया के माध्यम से प्रशासन व सभी भामाशाहों व सामाजिक संगठनों से इस गौशाला में श्रद्धा अनुसार दान देने की अपील की है जिसका खाता नम्बर गौशाला के नाम से है वो सोशल मीडिया के माध्यम से कंही से भी ले सकते है तथा इस पुण्य कार्य के भागीदार बने व गायों को मौत से बचायें ।