लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपत
Key line times
चिकित्सा व्यवस्था
धर्म नगरी बडौत मे
श्री १००८ अजितनाथ भगवान के नवीन जिनबिम्ब के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में *जैन मिलन महावीर बड़ौत द्वारा आयोजित चिकित्सा व्यवस्था का उद्घाटन बड़ौत नगर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर अनिल जैन के सुपुत्र डॉक्टर शुभम जैन व श्री 1008 अजितनाथ दिगम्बर जैन समाज, मण्डी बड़ौत के अध्यक्ष श्री सुभाष जैन जी व महामंत्री श्री मुकेश जैन जी द्वारा* किया गया। जिसमें जैन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व मिलन के सभी सदस्यों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।
बागपत
लवीजैन
Keylinetimes.com