पर्यवारण को स्वच्छ रखने के लिए अत्यधिक पौधरोपण करे – केंद्रीय मंत्री

जिला रिपोर्टर दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला / की लाइन टाइम्स।

जोधपुर । पर्यावरण प्रेमियों द्वारा धवा में आयोजित पर्यावरण सरक्षंण कार्यक्रम के मुख्यअतिथि केन्द्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व अध्यक्षता प्रदेश किसान मोर्चा मंत्री भीयाराम पटेल(झवंर) के आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के सर्वप्रथम अतिथि द्वारा पर्यावरण व जीव प्रेमी व भाजपा लूणी मंडल उपाध्यक्ष राजूराम पटेल के जन्म दिवस पर पौधा रोपण व कार्यकर्ताओं को पौधा वितरण किया गया। केंद्रीय कृषि कल्याण
राज्यमंत्री कैलाश चौधरी द्वारा अपने अनुबोधन मे मोदी सरकार बनाने अमूल्य समर्थन देने पर सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि प्रकृति को बचाए रखना हर मनुष्य का कर्तव्य वातावरण को अनुकल रखने के लिए हर व्यक्ति एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी ले।
भीयाराम पटेल(झवंर) ने कहा कि एक पौधा लगाओ ओर 100 कन्यादान जितना पुण्यार्थ कमाओ मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा उद्धार है
पर्यावरण प्रेमी राजूराम पटेल के जन्म दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा हर घर के आंगन पर पौधा लगाने की मुहिम पर सैकड़ो पर्यावरण प्रेमियों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच कलाराम फौजी, सांवलराम पटेल असाड़ा, बाबू पटेल, गोविंद पेशवा समेत सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.