गाजियाबाद। नंदग्राम चौकी क्षेत्र के उत्तरांचल नगर में रविवार शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आकर एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा घर के बाहर ही हुआ। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है। चालक की तलाश की जा रही है।
उत्तरांचल नगर में रहने वाले हेमंत कुमार का ढाई साल का बेटा उज्जवल घर के बाहर रैंप पर खड़ा था। इसी दौरान कालोनी में रेत से लदा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंचा। उज्जवल रैंप से फिसल गया और ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। नंदग्राम चौकी इंचार्ज प्रजंत त्यागी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।