रामदेव सजनाणी रिपोर्ट घंटियाली
ग्राम पंचायत मोटाई में स्थित सरकारी हौद में नहर का पानी सप्लाई बंद होने से ग्रामीण हो रहे हैं । परेशान सरपँच पुत्र लक्ष्मण राम भादू व जोगाराम, शीशपाल भादू आदि ने बताया कि पिछले पांच सात दिनों से नहर के द्वारा हौद मे पानी की सप्लाई बंद होने से गर्मी में पशुओं व ग्रामीणों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा हैं ग्रामीणों ने बताया कि जिसके सम्बंध में विभाग के उच्च अधिकारियों से भी बात की लेकिन कोई सन्तुष्ट जवाब नही मिल रहा है इसलिए ग्रामीणों में भारी रोष हैं । प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की सप्लाई सुचारू की जाएं अन्यथा आंदोलन किया जाएगा ।
जलदाय विभाग का कहना है
सिर्फ कल बिजली की प्रॉब्लम आई थी जिसकी वजह से होगी बाकी ऐसी कोई बात नही है रोजाना मोटाई के लिए 2 से ढाई लाख लीटर पानी छोड़ा जाता हैं तथा अब सप्लाई सुचारू कर दी जाएगा