जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शेरगढ़ विधायक ने खेल मैदान वाचनालय सहित अन्य कामों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए
ब्यूरो चीफ अमर यादव /की लाइन टाइम्स न्यूज़
बालेसर। शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ ने मंगलवार को लोड़ता अचलावता, देवानिया,बारनाऊ,सहित अन्य ग्राम पंचायतो मे जनसुनवाई के दौरान जनसमस्याओं को सुना,जनता की समस्याओं को लेकर विधायक ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को लेकर पाबंद किया।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों से कहा कि हर सरकारी सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने का हम भरसक प्रयास करेंगे हर घर को विद्युत,पेयजल जैसी समुचित सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभार्थियों को पेंशन के पीपीओ सौपे गए ।
लोड़ता अचलावता में खेल मैदान एवं वाचनालय भवन का लोकार्पण के साथ बिजलीघर के निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई वही देवानिया ग्राम पंचायत में सार्वजनिक प्याऊ निर्माण का लोकार्पण एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, बालेसर तहसीलदार मनोहर सिंह, सेखाला विकास अधिकारी मूमल गहलोत, पूर्व प्रधान नेहा चौधरी जबरसिह रायसर,मालाराम मेघवाल,पेपसिह,प्रयाग सिंह,बाबू राम,सुमेर सिंह,जगमालसिंह,अक्षय शर्मा,एंव हेमाराम पुनावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।