कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिलने पर ग्राम वासियों ने किया भाटी का स्वागत

की लाइन टाइम्स न्यूज़

फलोदी उपखंड बाप के नया गांव निवासी कानसिंह भाटी हेड कास्टेबल राजस्थान पुलिस को राजस्थान कुस्ती प्रतियोगिता मे कास्य पदक विजेता होने की खुशी मे गांव वासीयों द्बारा कानसिंह का भव्य अभिनन्दन करते हुए क्षैत्र की छुपी प्रतिभाओं को तराशने की आवश्यकता बताई।
बाप के समाजसेवी अखेराज खत्री के सानिध्य मे आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि पब्बाराम विशनोई., मगसिंह भाटी.तहसीलदार भवानीसिंह, महेश व्यास. सर्कल निरिक्षक कैलासदान,बाप प्रधान श्रीमती खुशवंत कवर,बडीसिड सरपंच भैरुसिंह भाटी।विशिष्ट अतिथियों के साथ समारोह की अध्यक्षता जस्साराम बाँस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ने की।
इस मौके मुख्य अतिथि पब्बाराम विशनोई क्षैत्रिय विधायक द्बारा कास्य पदक विजेता भाटी का साफा एवँ पुलिस अधिक्षक बाँस द्बारा माल्यार्पण करते हुए अपने सम्बोधन मे कहा की गांव के युवाओं के लिए खेल मैदान मे खौ खौ,कब्बडी, बाँलीबाल.कुश्ती. के मैदान स्वयं ने तैयार किये. भीम वरस्सा.400मीटर डोर ट्रेक बनाकर युवाओं को फिजिकल फिट होने का सँसाधन उपलब्ध करवाने चाहिए भाटी पुलिस महकमे का गौरव है इससे पुलिस कर्म.प्रेरणा लेकर क्षैत्र का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का सँचालन अखेराज खत्री ने करते हुए आँगतुओ का आभार व्यक्त किया।उक्त जानकारी फलोदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामावतार बोहरा ने दी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.