Post Views:
374
दिलशाद अहमद, ब्यूरो चीफ कानपुरKey line timesब्रेकिंग न्यूज़,कानपुर Keylinetimes.comपूर्व पार्षद नफीसा बाजी की बेटी की हुई हत्या जिसका नाम सायला परवीन उम्र 34 वर्ष निवासी डिप्टी का पड़ाव कानी हाउस में रही थी उसके दो बेटे भी थे 1 साल पहले पति ने उसको छोड़ दिया और बेटे को लेकर अलग रहने लगा पति का नाम मोहम्मद शाकिर उम्र 40 वर्ष बेटो का मोहम्मद शाकिर उम्र16 वर्ष अर्सलान उर्फ कल्लू उम्र 12 वर्ष लगभग 12:00 बजे कत्ल के इरादे से मोहम्मद शाकिर अपनी मां से मिलने घर आया और दोनों में कुछ कहासुनी हुई तभी उसने भारी चीज से सर पर हमला किया और वहां से भाग गया तभी मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी और अनवरगंज थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी अपनी टीम को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।Keylinetimes.com