ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद उमर
Key line times
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में फिर पकडे गये अवैध सुपाड़ी के लगभग 90 बोरे
Keylinetimes.com
कानपुर
लगातार शिकायतों के बाद व विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के बाद भी कानपुर सेंट्रल में अवैध पार्सल का काम थमने का नाम नही ले रहा है ।भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी मिशन का भी कोई असर कानपुर सेंट्रल के पार्सल अधिकारियों पर नही हो रहा जिसकी वजह से लगातार रेलवे कों नुकसान हो रहा है पार्सल में गत दिनों लगभग 75%काम में कमी भी आई है।
ये रेलवे विभाग के लियें चिंता का विषय भी होना चाहिये पर कानपुर सेंट्रल में पार्सल अधिकारियों के कान में जूं तक़ नही रेंगती इसका जीता जागता उदाहरण है कुछ दिन पहले अलीपुर द्वार से आई महानंदा एक्प्रेस से लगभग 86बोरा अवैध सुपाड़ी पकड़ी गई थी जिसे लखनऊ के कस्टम टीम के शशांक त्रिपाठी ने कानपुर सेंट्रल में उतरवाया था जिसकी कीमत लगभग 18लाख बताई गई थी अभी इस घटना कों हुए एक महीना भी नही हुआ के आज फिर कानपुर सेंट्रल से अवैध सुपाड़ी के लगभग 90बोरे पकड़े गये है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपाड़ी के अवैध बोरे प्लेटफार्म नम्बर 9से पकड़े गये है।ऎसे में ये साफ दिखाई देता है के कानपुर रेलवे प्रशासन ऎसे अवैध कामों कों स्वयं बढ़ावा दे रहा है उसे रेलवे के फायदे और नुकसान से कोई लेना देना नही उन्हें तो इस काम से होने वाले मोटे मुनाफे से है जो इन्हें कानपुर सेंट्रल के दलाल मुहैया कराते है।
Key line times