पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाश चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद मुल्‍जिम गिरफ्तार

गणेश जैन फलसूण्ङ / की लाईन टाईम ब्यूरो चीफ जैसलमेर

ज्ञात रहे कि दिनांक 04-06-2019 को मानाराम गर्ग निवासी राजमथाई ने थाना फलसूण्‍ड पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी मोटरसाईकिल नं॰ आरजे 04 2एम 6321 मै राजमथाई पटवार घर के आगे छोडकर अन्‍दर गया बाहर आया तब मोटरसाईकिल गायब मिली वगैरा पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की गई।

टीम द्वारा कार्यवाही

टीम द्बारा लगातार प्रयास करते हुए आज दिनांक 11-06-2019 को वगतसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड के निर्देशन में चंद्रप्रकाश हैड कानि॰ द्वारा मुखबिर सुचना पर बरोस खां पुत्र लालदीन मुसलमान निवासी लोंगासर को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उक्‍त मोटरसाईकिल चुराना कबूल किया। मुल्‍जिम बरोस खां की ईतिला पर मोटरसाईकिल नं॰ आरजे 04 2एम 6321 को बरामद किया गया। मुल्‍जिम बरोस खां से अन्‍य चोरी संबंधी वारदातों के संबंध में पुछताछ जारी है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.