लवी जैन, जिला संवाददाता, बागपत
Key line times
आग लगने से मची भगदड़
Keylinetimes.com
बड़ौत दिगंबर जैन महाविद्यालय के मान स्तंभ परिसर में रखे फर्नीचर, बल्लियों में मंगलवार की देर शाम अचानक आग लग गई जिससे आसपास के घरों में रहने वाले लोगों के दुकानदारों में भगदड़ मच गई।
स्मरण रहे कि दिगंबर जैन महाविद्यालय के ए फील्ड में इन दिनों पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ए फील्ड को काफी बड़े पंडाल से ढका गया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पांडाल का अधिकांश बचा हुआ सामान कॉलेज के मान स्तंभ परिसर में रखा हुआ था। मंगलवार की देर शाम अचानक इस सामान में आग लग गई। पहले तो लोगों ने आग पर खुद ही काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब हालात बिगड़ गए तो दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया। आग से पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के रखे गए अतिरिक्त सामान, फर्नीचर के अलावा आसपास पड़े भूसा जलकर स्वाहा हो गया। इस दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही। आग से हज़ारों रुपये का सामान नष्ट हो गया है।
बागपत
लवी जैन
जिला संवाददाता, बागपत
Key line times