समस्या का जल्दी समाधान करने की मांग की
15 दिन में समस्या का समाधान नहीं करने पर होगा आंदोलन
की लाइन टाइम्स न्यूज़/निर्मल जैन
फलोदी पालिका क्षैत्र के रामावतार बोहरा ने बताया कि यहाँ खुल्लै मे विचरण करते असहाय गौवंश की गम्भीर समस्या ने अब विकराल रुप धारण कर लिया है .समस्या से आमजन त्रस्त है. आये दिन बच्चों बुढो महिलाओं सहित राहगीरों को शिकार कर अस्पताल पहँचाया जा रहा हैं. शहर के हर गली मौहल्ले से लेकर मुख्य मार्गो सर्वजनिक स्थलो से पैदल राहगीरों तो क्या दुपहिया वाहन निकलना खतरे से खाली नहीं है।
उक्त समस्या का समाधान करने की मांग को लेकर पिछले लम्बे समय से आम नागरिकों. जनप्रतिनिधियों. सँत महात्माओं द्बारा आवाज उठाने के बाद आखिरकार फल़ोदी का सर्व समाज समिति मण्डल द्बारा उप जिला कलैक्टर श्रीमती पुष्पाकँवर सिसोदिया को ज्ञापन देते हुए खुल्लै मे विचरण कर रहे गौवंश की समस्या का तत्काल निराकरण करने की माग करते हुए ज्ञापन मे चेतावनी दी गई है की पन्द्रह दिन मे समाधान नहीं होने पर धरना. प्रदर्शन. फल़ोदी बन्द भूखहड़ताल .आन्दोलन किया जाएगा. जिसकी तमाम जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
ज्ञात रहे हाल ही मे चार माह पुर्व जिला कलैक्टर जोधपुर द्बारा स्थानीय पालिका प्रशासन को दिशानिर्देश जारी करते हुए पालिका द्बारा लाखों रु खर्च कर निर्माण करवाई गई नन्दी शाला को प्रारम्भ करने के आदशों को भी पालिका ने शायद कचरे की टोकरी मे डाल दिये है.
सर्वसमाज द्बारा दिये ज्ञापन मे बृजमोहन बैणावत के साथ गोपीकृष्ण भठठ्ड. हेमराज सोनी.प्रेमनारायण चाण्डा. जेठमल जोशी. शयाम छीपा. दयानंद गिरीजी महाराज. जयप्रकाश गुचीया. राजेंद्र शर्मा. महिपाल कोठरी. सावलसिँह बारु.अलसीदास.जिनगर।केशरीचन्द गोयल. जानकीलाल शर्मा.रामावतार बोहरा सहित विभिन्न समाजों के अध्यक्षों ने उप जिला कलैक्टर का ज्ञापन तहसीलदार अर्जुनदान चारण को दिया।