लवी जैन, जिला संवाददाता
Key line times
पत्रकार आंदोलन
योगी सरकार में पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले का मामला रुकने का नाम नही ले रहा है। आय दिन पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं आम हो चली है । ताज़ा मामला शामली जनपद का है जहां न्यूज़24 चैनल के संवाददाता अमित शर्मा पर जीआरपी एसओ की गुंडई सामने आई है । खाकी वर्दी धारी इन गुंडो के खिलाफ अब शामली ही नही बल्कि सूबे के बागपत, मेरठ, शामली, हापुड़, झांसी सहित सभी जनपदों में पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी मामले को लेकर बागपत जनपद के सभी पत्रकारों ने भी बडौत तहसील में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की । इस दौरान धरनारत पत्रकारों ने जीआरपी पुलिस के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए । न्यूज़24 संवाददाता के साथ हुई मारपीट और अमानवीय हरकत को लेकर सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त है जिसको लेकर बडौत में भी पत्रकारों ने घटना की निन्दा करते हुए व पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन तहसीलदार बडौत को सोपा है ।
Keylinetimes.com
लवी जैन
जिला संवाददाता
Key line times