गाजियाबाद : पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण कल दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी बदल गया। बुधवार सुबह लू के थपेड़ों की जगह ठंडी हवाएं चली। इससे तापमान थोड़ा सा लुढ़का और गर्मी से थोड़ी राहत मिली। कल का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिनभर धूप खिली और देर शाम मौसम ने फिर करवट बदली। देर शाम आसमान में बादलों ने डेरा जमाया और जबरदस्त धूल भरी आंधी चली। इससे बादल बगैर बरसे चले गए।
मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि बुधवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ हुआ था, जबकि रिज केन्द्र में पारा 46.9 डिग्री रहा था। बुधवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड में कहीं-कहीं बारिश व ओले गिरने के कारण दिल्ली में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पालम केन्द्र में 43.4, आयानगर में 42, जाफरपुर में 41.9 व फरीदाबाद में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को भी हल्की बारिश का अनुमान है। हालांकि, तापमान 43 डिग्री तक चढ़ सकता है। 13, 15 व 16 जून को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। 16 जून को धूल भरी आंधी-गरजने वाले बादल के साथ हल्की बारिश तथा तेज हवाएं चलने की संभावना है।