जोधपुर -राजपुरोहित समाज का प्रमुख धाम विश्व का प्रथम ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठ, ब्रह्म धाम आसोतरा, खेतेश्वर तीर्थ, गादीपति, ब्रह्मर्षि ,सदगुरू सन्त तुलछारामजी महाराज के पावन सानिध्य मे एवं उनके शिष्य वेदान्ताचार्य डा. ध्यानाराम जी महाराज के श्री मुख से कथा का वाचन किया जायेगा । हरिद्वार राजपुरोहित समाज के तगसिह डोली व भरतसिह बारवा ने बताया की हर पोडी के समीप भीमगोडा रोड पर मा गंगा के पावन तट के पास स्थित श्री खेतेश्वर भवन पर कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सम्पुर्ण भारत वर्ष से राजपुरोहित समाज व गुरु महाराज खेताराम जी महाराज के भक्त भाविक बहुत बडी संख्या मे भाग लेंगे जिसकी तैयारियाँ जोरो पर चल रही है। समाजिक कार्यकर्ता व समाजसेवी ओमप्रकाश मेघलासियां व गुमानसिह बाडा ने बताया कि कथा रस पान दिनांक 15 जुन से 21 जुन तक किया जायेगा जिसकी सभी तैयारियां चल रही हे ।इसके बाद सप्त दिवसीय खडी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा ।