ब्यूरो चीफ अमर यादव/की लाईन टाइम्स न्यूज़
बालेसर। शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ ने गुरुवार को बावरली,उटाम्बर,खुडियाला, चिड़वाई,बिराई,एंव गोपालसर गांवो मे जनसुनवाई के दौरान जनता की फरियाद सुन, जनसमस्याओ को लेकर अधिकारियो को पाबंध करते हुए फटकार लगाई।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ एंव विधायक मीना कंवर ने ग्रामीणों से कहा कि हर घर तक सरकारी सुविधाओं को पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।
हर गरीब तक सरकार की योजना का फायदा पहुचाया जायेगा,जिसमे बिजली, सड़क,पीने का पानी,आवास,निशुल्क उपचार, के साथ-साथ मनरेगा मे जरुरतमंद लोगो को रोजगार जैसी सुविधाए दी जायेगा।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभार्थियों को पेंशन के पीपीओ सौपे गए,तथा कई विकास कार्यो का लोकार्पण एंव शिलान्यांस भी किए गये।
इन कामो का हुआ लोकार्पण एंव शिलान्यांस
खुडियाला मे सार्वजनिक श्मशान घाट की चार दिवारी मय शैड निर्माण, राउमावि खुडियाला मे समग्र शिक्षा अभियान योजना अंतर्गत 17.38 लाख निर्मित दो कक्षा कक्ष एंव चार दिवारी का लोकार्पण,बावरली मे सार्वजनिक सभा भवन प्रजापतो से जीएलआर देवामीयो का बास सीसी खंरजा रोड, राप्रावि पंवारो की ढाणी गाजणावास की चार दीवारी निर्माण,कुम्हारो का बास खंरजा निर्माण,भीलो की ढाणीयों मे खंरजा रोड़ का निर्माण सहित
उटाम्बर,चिड़वाई,बिराई एंव गोपालसर मे कई जनहित के कामो का शिलान्यांस एंव लोकार्पण किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार मनोहर सिंह, विकास अधिकारी सांगदेव चौपान कामंठे,पूर्व प्रधान नेहा चौधरी,बावरली सरपंच प्रतिनिधी रामचन्द्र राजपुरोहित,पूर्व सरपंच रामूराम मेघवाल,जबरसिह रायसर,,पेपसिह इंदा,प्रयाग सिंह,चोलाराम मेघवाल,जगमालसिंह,अक्षय शर्मा,रुगाराम परिहार एंव हेमाराम पुनावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।