की लाईन टाइम्स न्यूज़ बालेसर
शेरगढ विधायक मीना कंवर राठोड़ शुक्रवार धीरपुरा सहित अन्य गांवो मे जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जनता की फरियाद सुनेगी।
विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विधायक मीना कंवर राठौड़ अपने विधानसभा क्षैत्र की ग्राम पंचायत धीरपुरा, केतू कला, केतू मदा, भालू लक्ष्मणगढ़, भालू राजवा, एंव डेरिया मे जनसुनवाई करेगी ।