रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता
घंटियाली। भोजासर में कृष्ण क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह का आयोजन स्वामी गंगादास जी के पावन सानिध्य में मुख्य अतिथि फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई,
विशिष्ट अतिथि भोजासर पुलिस थाना अधिकारी घेवरराम, पूनमचंद पुर्व सरपंच,बेदु सरपंच मुकेश पंचारिया,गौरव बाघाणी(युवा नेता)बाबुलाल सोनी उपसरपंच, सुनील व्याख्याता आदि महानुभव उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता में विजेता टीम जम्भशक्ति क्लब छीतर बेरा रही जिसको एक लाख रुपए पुरस्कार राशि व ट्रौफी देकर सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता की उपविजेता टीम बज्जु रही। जम्भ शक्ति क्लब ने बज्जू को 62 रन से मात देकर फाइनल विजेता होकर ट्रॉफी अपने नाम की।।
इस भव्य कार्यक्रम के व्यवस्थापक सोमराज फौजी, सुनील डुगराणी ,सुरज भोमाणी,महेश बाघाणी,मेहन्द्र मैहला ने इस भव्य आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाया ।
तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजासर के कक्षा 10 में सत्र 2017-18 में अव्वल रही छात्रा अंतु/ रामनिवास बागानी ने 83.33% बना कर गाँव का नाम रोशन किया जिसको युवा भामाशाह सोमराज कालीराना फोजी में lenon का लेपटॉप देकर सम्मानित किया ।।