डी.आर.धांधल जिला रिपोर्टर की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। लूणी उपखंड क्षेत्र के धवा गांव में गुरुवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकर उसमें पानी भरा गया। इस अवसर पर लूनी मंडल उपाध्यक्ष राजू राम पटेल धवा के नेतृत्व में प्रकाश सोलंकी ,तेजाराम पटेल, लक्ष्मण पटेल, राजू पटेल ,चुतराराम चौधरी, नेमाराम पटेल, बाबू पटेल सहित कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परिंडो की देखभाल करने तथा उसमें नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लिया।