डी.आर.धांधल जिला रिपोर्टर की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ के सोलंकियातला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्जला एकादशी पर गांव चोहटे में ठाकुर जी के मंदिर के पास मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में व्यापारियों ने हाट बाजार लगाएं एवं ग्रामीणों ने नींबू शिकंजी व ठंडे पानी की व्यवस्था की। महिलाएं हरिजस गाते हुए ठाकुर जी के मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की एवं मठाधीश प्रेम भारती के सानिध्य में स्थानीय कलाकारों ने मंदिर परिसर में दिन भर भजन कीर्तन कर सुरों की सरिता बहाई। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से शांतिपूरण मेले का आयोजन हुआ।