अमर यादव बालेसर
मदद फाउंडेशन धीरपुरा के तहत् आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार की आर्थिक मदद की गई। गिरधर सिंह राठौड़ धीरपुरा ने बताया कि धीरपुरा में एक परिवार के मुखिया का सवाई सिंह का देहांत कुछ समय पूर्व हो गया था। परिवार पहले से ही आर्थिक रूप से बहुत कमजोर था। परिवार के मुखिया का स्वर्गवास हो जाने के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया।परिवार में वर्तमान समय में 3 सदस्य हैं परिवार की आर्थिक हालत बहुत ही नाजुक थी। इस बारे में जब पता चला तो मदद फाउंडेशन टीम ने तुरंत प्रभाव से पूर्ण जानकारी लेकर मदद फाउंडेशन पेंशन योजना के तहत विधवा हवा कंवर की पेंशन करने का निर्णय लिया। इसी के तहत फाउंडेशन टीम उनके घर जाकर 2 महीने की पेंशन राशि भेंट की गई। आगामी पेंशन विधवा के खाते में डाल दी जाएगी। हर महीने 750 की पेंशन दी जाएगी।इस मौके पर धीरपुरा के प्रेम सिंह दशरथ सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित रहे।