रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता
जोधपुर – विश्व प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है ! पर्यावारण को बचाने के लिए गहन मंथन किए जा रहे हैं ! पर्यावरण के दूषित होने के कारण ग्लोबल वार्मिग जैसी समस्या बढ़ती जा रही है ! जिसे देखते हुए एक निवाला समूह के सदस्यों ने शादी के इस सीजन में नई पहल शुरू की है ! इस कड़ी में आज जिले के रामड़ावास नगर साहूओ की ढाणी निवासी राजूराम व उनकी धर्मपत्नी इंदु बिश्नोई ने वैवाहिक बन्धन में बंधने पर एक पौधा लगाकर ग्रहस्थ जीवन की शुरुआत कर पौधों का आजीवन पालन पोषण करने का एवं पौधे सेे पेड़ बनने तक उसकी सेवा करने का संकल्प लिया ! इस अवसर पर एक निवाला समूह के सदस्य रामदेव साजनानी ने अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने ऐसे कदम को बढ़ावा देने की अपील की ! इस मौके पर डॉ दिनेश जाम्भाणी रामाकिशन साहू चेनाराम भंवरलाल अशोक दिनेश ओमप्रकाश विकास साहू आदि उपस्तथित रहे !