*
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद उमर
Key line times
आज दिनांक 14-06-19 को कानपुर नगर के थाना हरवंशमोहाल पुलिस टीम द्वारा रात क़ो चेकिंग के दौरान 4 अन्तर्राजीय शातिर अपराधियों/वाहन चोरों को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से चोरी की गयी 03 अदद मोटर साइकिल मास्टर चाभी व अवैध शस्त्र भी बरामद किये गया
Keylinetimes.com
गैंग का सरगना लालू शर्मा पुत्र दयाशंकर शर्मा का लम्बा आपराधिक रिकार्ड है औऱ कानपुर में चोरी भी ज़ा चुका है जेल
चारो अपराधियों ने मिलकर सैकड़ो मोटर साइकिल कई राज्यों से पार कर चूके है पूछताछ में थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र से ही पूर्व में 6मोटर साइकिल चोरी करने की बात कहीं
कानपुर के कल्याण पुर थाना अंतर्गत पूर्व में हुई एक डैकैति में अनिल कुमार शातिर कानपुर जेल रह चुका है
चारो अपराधी विभिन्न राज्यों के कई घरों में भी चोरी की घटना अंजाम दें चूके है वाहनों क़ो चुरा कर औने पौने दामो में बेचते थे न बिकने पर वाहन क़ो काट कर बेचते थे पकड़े गए अपराधियो में एक मोटर साइकिल का है मिस्त्री।
Key line times