आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ
Key line times
पीएम मोदी बोले किर्गिस्तान के साथ व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए पांच साल की योजना तैयार।
Keylinetimes.com
किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के बाद यहां के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव और पीएम मोदी के बीच बैठक हुई है। यह बैठक बिश्केक में इंडिया-किर्गिस्तानबिजनेस फोरम लेकर है। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जीनबेकोव को शुक्रिया कहते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच प्राचीन संबंध रहे हैं।
Keylinetimes.com
व्यापार और निवेश के संदर्भ में हम इन संबंधों का और विस्तार चाहेंगे। व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए पांच साल की योजना तैयार है। पीएम मोदी ने द्विपक्षीय निवेश समझौता को लेकर कहा कि भारत के आर्थिक विकास और प्रौद्योगिकी में उन्नति दुनिया भर में विकास का प्रमुख कारण हैं।
इसके अलावा, भारत के युवा और अन्वेषक भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इससे पहले सम्मेलन में सभी सदस्यों ने आतंकवाद पर बड़ा संदेश दिया। एसएसीओ समिट में इस दौरान सभी सदस्य देशों ने आतंकवाद को लेकर सभी सदस्यों ने साझा घोषणापत्र जारी किया है। साथ ही 14 समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए।
यहां पढ़ें पूरी खबर- htt.keylinetimes.com
पढें और लाईक एंव शेयर करें
R.k.jain
Editor in chief
7011663763