अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत ने अचानक किया निरीक्षण

लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपत

Key line times

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने शुक्रवार को सीएचसी पहुंचकर औचक्क निरीक्षण किया। विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी लेते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।

Keylinetimes.com
एसीएमओ डा. नीरज कुमार शुक्रवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने यहां पर उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, औषधी कक्ष में दवाईयों की स्थिति समेत अन्य क्रियाकलापों की जानकारी ली। सबकुछ ठीक मिलने के बाद उन्होंने चिकित्सकों की बैठक भी ली। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाए ताकि कोई भी मरीज इलाज से वंचित ना रह जाए। इमरजेंसी सेवाओं पर अधिक ध्यान दें। गर्मी के दिनों में साफ-सफाई को दुरूस्त रखने, टीकाकरण अभियान, पल्स पोलियो अभियान को मजबूती के साथ चलाए जाने के निर्देश उन्होंने दिए। डा. नीरज ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को हाई रिस्क क्षेत्रों में ठीक ढंग से संचालित करने केलिए कार्ययोजना तैयार की गई है।
R.k.jain

Editor in chief

Key line times

7011663763

9582055254

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.