अनिल कुमार सोनी,राज्य विशेष संवाददाता, बिहार
Key line times
शराब कारोबारी के साथ 25 लीटर देशी शराब बरामद
Keylinetimes.com
पश्चमी चम्पारण,बिहार
बगहा नगर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात्रि मलपुरवा गांव में राजकुमार के घर छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब के साथ उसकी पत्नी राजमती देवी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की राजकुमार के घर भारी मात्रा में शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर मल पुरवा गांव में छापेमारी की गई जिस दौरान राजकुमार के घर देसी चूलाई शराब का कारोबार से संबंधित हंडिया एवं अन्य बर्तन मौजूद सामग्री के साथ 25 लीटर देसी निर्मित शराब बरामद की गई वही मौके से राजकुमार की पत्नी राजमती देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया जब कि राजकुमार अंधेरा का लाभ लेकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित करते हुए गिरफ्तार महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस फरार तस्कर राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है छापेमारी टीम में एस आई लालबाबू कुमार एएसआई अमिताभ राय एवं महिला व पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे।
Key line times
Keylinetimes.com
R.k.Jain
Editor in chief
7011663763
9582055254