पीपल के पेड़ की कराई शादी

अमर यादव@बालेसर

उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जीयाबेरी निवासी प्रेमसिंह दईया ने अपने घर के आगे आज से करीब दस साल पहले एक पीपल का पेड़ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लगाया और उसका रखरखाव अपने बच्चों की तरह किया।उसी पीपल के पेड़ की शादी शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारनो के लिए गाँव के लोगों व मेहमानों को बकायदा पीले चांवाल बांट कर पधारनो का न्यौता दिया गया ।
इस अवसर पर प्रेमसिंह दईया, भगवानसिंह सोलंकी,मदनसिंह,रेंवतसिह,पुंजराजसिह,अचलसिंह गोपालसर समेत आस पास के गाँवो के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.