पुलवामा शहीदो की शहादत मे रनिंग चैम्पियनशिप का आयोजन

रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता

जोधपुर निकटवर्ती रियां सेठो की गांव में शुक्रवार शाम को पुलवामा शहीदो की शहादत मे रनिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया किया

चैंपियनशिप के उद्घाटन के अवसर पर प्रकाश सारण विश्नोई बताया कि सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

समारोह मुख्य अतिथि शौर्यवीर अकादमी जोधपुर के संचालक अतुल सर, विशिष्ट अतिथि उपप्रधान डूंगरराम बड़ियार, पीपाड़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष बक्तावरसिंह जाखड़,कैप्टन भंवर लाल पुनिया,सिन्धी समाज अध्यक्ष बहादुर खां,युवा नेता दिनेश जाखड़,ठेकेदार मोहम्मद अली की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।

आयोजित कार्यकर्ता फोजी गणपतराम बड़ियार,बुद्धसिंह राजपुत,शेरू खां खोखर,हाजी खां सिन्धी ने बताया कि इस चैंपियनशिप मे 1600 मीटर रनिंग मे प्रथम स्थान राकेश चौहान नानण,द्वितिय स्थान महेन्द्र गोदारा बेनण,तृतीय स्थान रामकिशोर जाखड़ जालखा ने प्राप्त किया।

वही 400 मीटर शटल दौड़ मे प्रथम स्थान गोविंद जाखड़ कुड़,द्वितिय स्थान शेरू खां सिन्धी बुचकला,तृतीय स्थान कुलदीप राव रियां ने प्राप्त किया।

इन सभी को स्मृति चिन्ह व नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता मे आप पास के गांवो के लगभग 200 युवाओ ने भाग लिया।

इस अवसर पर जितेन्द्र जाखड,फिरोज खां,मदरूप,चैनाराम फड़ोदा,रोशन अली, अजरूद्दीन,हकीम खां,रामलाल,किशोर खोजा सहित कई खेल प्रेमी व युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंच का संचालन कर्मचारी नेता जितेन्द्र जाखड़ व फिरोज खां ने किया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.