अमर यादव / ब्यूरो चीफ जोधपुर
बालेसर। क्षैत्र की ग्राम पंचायत बस्तवा सुजाननगर निवासी सुखाराम पुत्र उम्मेदाराम जाति मेघवाल ने बालेसर थाने में घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट का मामला दर्ज कराया।
बालेसर पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार उक्त घटना 14 जून रात्रि 10:00 बजे की है सुखाराम एवं उनके परिवार के सदस्य अपने घर पर बैठे थे तभी रात्रि 10:00 मेरिया निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र इंद्र सिंह जाति राजपूत शराब के नशे में धुत होकर वाह पहुंचा तथा घर के आगे लगी पत्थर की पट्टिया एव लोहे की जाली को तोड़ते हुए घर के अंदर आया और सुखाराम के साथ मारपीट करने लगा बीच बचाव मे आई उसकी पत्नी को लात मारकर लजा भंग की तथा बीच बचाव करने पहुचे लोगो के सामने सुखाराम को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया वही जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दे गया,बालेसर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।