बालेसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुडियाला निवासी अर्जून परिहार के आईआईटी में चयन को लेकर गांव में खुशियां मनाई जा रही है। अर्जुन के पिता ईगाराम परिहार जो एक कमठा मजदूर है वही माता गृहणी है।
अर्जुन का बड़ा भाई ईश्वर परिहार जो इन दिनो एमबीबीएस कर रहा है अर्जून के आईआईटी में चयन को लेकर इनके निवासी स्थान खुडियाला पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है सब लोग अर्जुन की सफलता को लेकर उन्हें बधाई दे रहे हैं वही गुड़ खिलाकर मुंह मीठा करवा रहे हैं।
अर्जून अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरूजनो देता है। आईआईटी में चयन को लेकर मगराज भाटिया,जस्साराम परिहार,अंबेडकर शिक्षक संघ शाखा शेरगढ के अध्यक्ष बिंजाराम परिहार,भगवानकिशोर यादव,भोलाराम परमार,पत्रकार चंपालाल पंवार सहित अन्य लोगों ने बधाइयां दी।