गोवंशों की मौत का वीडियो वायरल
लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line timesउत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने अधिकारियों को लगातार हिदायत दे रहे है और बैठक कर रहे है कि प्रदेश में घुमन्तु गोवंशों के लिए गोशालाएं बनाई जाए वहां उन्हें गर्मी से बचने के साधन, समय पर उनकी देख रेख की जाए लेकिन मुख्यमंत्री की हिदायतों के बावजूद भी उनके अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है ।Keylinetimes.comलगातार गोवंशों की भूख प्यास की वजह से तड़प तड़प कर दर्दनाक मौते हो रही है। घुमन्तु गोवंश तड़प रहे है भूख प्यास से बिलख रहे है । ताज़ा मामला बागपत जिले के छपरौली का है जहां इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे गोवंशों की दर्दनाक मौत हो रही है जो भूख प्यास ओर तेज़ धूप के कारण तड़प रहे है उनकी देख रेख करने वाला न तो कोई कर्मचारी है और न ही कोई अधिकारी । लेकिन अधिकारियों की पोल खोलने और गोवंशों को बचाने के लिए किसी ने अपने मोबाइल में ये वीडियो कैद कर हमारे संवाददाता को भेजा है जो आपके सामने है । वही इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमारे संवाददाता ने बडौत के एसडीएम से बात की एसडीएम ने पांच-छह गोवंश की मौत को गलत बताते हुए कहा कि यहां सिर्फ एक मौत हुई है और नियम व विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की ये वीडियो कही और का हो सकता है। आपको ये सुनकर हैरानी जरूर होगी, क्योंकि इस वीडियो में जो व्यक्ति पूरी कहानी बयां कर रहा वह उसे बागपत की छपरौली का बता रहा है। मीडिया के हाथ ये वीडियो लगने से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है लेकिन यहां के प्रशासनिक अधिकारी अभी भी जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ते हुए दिख रहे है। अब देखना ये होगा कि आखिर वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी वहां गोवंशों को मरने से बचा पाते है या नही।Key line timesबागपतलवी जैन,जिला संवाददाताआर.के.जैनएडिटर इन चीफKey line timesKeylinetimes.com70116637639582055254