सरूपाराम प्रजापत, जिला ब्यूरो चीफ, बाडमेर राजस्थान
Key line times
परिंदों की अटकलें…….
रेगिस्तान की भीषण गर्मी से डटकर शाम को पहुँचते घोसलों मे।
Keylinetimes.com
बाड़मेर के थार में इन दिनों गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है।जहाँ आसमान से सूरज आग उगल रहा है।मानो इतनी गर्मी है कि हर कोई तवे पर रोटी की तरह तप रहा है।दूसरी और तेज गर्मी, लू से आमजन का सुबह 11 बजे से 5 बजे तक घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है। हालात यह है कि गर्मी इतनी तेज है कि धूल भट्टी की तरह तप रही हैं।जहाँ पशुओं का खड़ा रहना मुश्किल हो चुका है,जहाँ एक तरफ भीषण अकाल से जूझ रहा बाड़मेर
पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहा है,तो इस बीच भीषण गर्मी ने आमजन के साथ पशुधन, पक्षियों को भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है।हर कोई पानी की जुगाड़ में लगा हुआ है। हालात दिनों दिन विकट होते जा रहे हैं। इतनी भीषण गर्मी में आमजन से परिंदों के लिए परिण्डे की व्यवस्था की गुहार लगाई जा रही है।तस्वीर गिड़ा पंचायत समिति हीरा की ढाणी की है।जहाँ सुबह सवेरे सैकड़ो परिन्दे खुले आसमान में अटकलें लगाते हुए चुग्गा- दाना के लिए निकलता है।और इतनी भीषण गर्मी से लड़कर शाम को अपने घोंसले में पहुँचता है।
Key line times
R.k.Jain
Editor in chief
7011663763
9582055254
Keylinetimes.com