कमल जैंन, जयपुर से साभार प्राप्त
Key line times
चमकी बुखार (ईसफेलाईटिस)
आजकल बच्चों मे चमकी बुखार (ईंसफेलाईटिस) का प्रकोप चल रहा है। चमकी बुखार से बच्चो को बचाने के लिऐ इन बातों का ध्यान रखे
1- धुप से बचाव रखें।
2-अधिक से अधिक पानी पिलावें ।
3-हलका सुपाच्य खाना खिलावे, जंक फुड से दुर रखे।
Keylinetimes.com
4-खाली पेट लीची ना खिलावे।
5-रात को खाने के बाद कुछ मीठा अवश्य खिलावे ।
6-घर के आसपास पानी जमा न होने दे ।किटनाशक दवाओ का छिडकाव करे ।
7-रात को सोते समय मच्छर दानी का उपयोग करे ।
8- शरीर को खुला नहीं रहने दें
Key line times
9- ताजा फल ही खिलाऐ ।
10- बच्चो के शरीर मे पानी की कमी ना होने दें।थोड़ी थोड़ी देर मे बच्चो को पानी पीलाऐ ।
Keylinetimes.com
लक्षण
बच्चो में
1-अचानक तेज बुखार आना ।
2-हाथ पैर मे अकडन आना या टाईट होजाना ।
3-बेहोश होजाना ।
4-बच्चो के शरीर का चमकना/शरीर का कांपना ।
5-शरीर पे चकत्ता निकलना ।
6-ग्लुकोज़ / शूगर का शरीर मे कम होजाना ।
ईंसफोलाईटिस/ चमकी बुखार:-
यह बिमारी 10 साल तक के बच्चो को अधिक अटैक कर रही है बच्चो का पुरा ध्यान रखे, कोई भी लक्षण नज़र आये तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।
आर.के.जैन
एडिटर इन चीफ
Key line times
7011663763
9582055254
Keylinetimes.com