रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता
जोधपुर।गत् 20 मई को लूणी थाना क्षेत्र के संरेचा गांव की सरहद में मध्य रात्री को पुलिस कांस्टेबल सत्यपाल सिंह व अन्य आरोपियों द्वारा भरी बंदूक हुई से वन्यजीवों के शिकार की टोह में पकडे गये मामले की गिरफ्तार कर राजकीय सेवा से बर्खास्त करने संबंधी मांगो को लेकर बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था बिश्नोई टाईगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद की अगुवाई में जोधपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
वन्य जीव प्रेमी इंनदरजीत गीला ने बताया की संरेचा प्रकरण व जानलेवा हमले मुख्य आरोपी पुलिस कांस्टेबल सत्यपाल सिंह सहित अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस कांस्टेबल को तुरंत बर्खास्त किया जाए।
वन्यजीव प्रेमियों पर एस सी/एस टी के झूठे मुकदमे में निष्पक्ष जांच के बाद निरस्त किया जाए।
मुख्य आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 व शिकार प्रकरण में शिकार षड्यंत्र की विभिन्न धाराओं को जोड कर कठोर कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन के दौरान संस्था प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद, संगठन मंत्री उदाराम बिश्नोई,श्याम खीचड, रमेश बिश्नोई,पुखराज बाबल ओमप्रकाश भादू,धर्मेंद्र ठाकुर,
पुखराज खेडी, पूर्व सरपंच रामूराम कांवा,श्याम भादू,
लालकरण संरेचा, कैलाश बेनीवाल,भींयाराम पीथावास,
इमरान पठान,रविन्द्रसिंह,दिनेश जालेली, पप्पाराय जोलियाली रामाकिशन भादू,भानूप्रताप खावा इत्यादि मौजूद रहे।