बालेसर/जोधपुर।अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना बालेसर ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 14.40 ग्राम स्मेक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।
जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना बालेसर ने 16जून को कार्रवाई करते हुए जेठूसिह पुत्र भंवरसिंह राजपूत आयु 27 वर्ष निवासी बस्तवा सूण्डा का बास के कब्जे से 14.40 ग्राम स्मैक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण से रघुनाथ गर्ग व पुलिस उप अधीक्षक सिमरथाराम वृत बिलाड़ा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु बालेसर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह मय जाब्ता हेड कांस्टेबल पन्नाराम,डूगरराम,कानि.महेन्द्र,दिनेश,चालक बचनाराम ने जोधपुर -जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर बालेसर के समीप मीठी बेरी तिराहे पर संदिग्ध जेठूसिह की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 14.40 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया ।
पुलिस थाना बालेसर मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान हेतु जयकिशन सोनी उपनिरीक्षक थाना अधिकारी देचू द्वारा किया जा रहा है,जिसमे स्मैक के मुख्य सप्लायरो की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।