लवी जैन, जिला संवाददाता, बागपत
दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी पाक्षिक समाचारपत्र
Key line times
गोशाला या मौतशाला
सूबे में आय दिन हो रही गोवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । एक तो गोवंशों के लिए गोशालाओं में देखभाल की कमी, ऊपर से तेज़ धूप और भीषण गर्मी । भूखे प्यासे तड़पते इन गोवंशों की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है ?
Keylinetimes.com
सरकार लगातार अपने अधिकारियों को निर्देश दे रही है लेकिन उन्ही के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे पा रहे है । जिस कारण रोजाना गोवंशों की दर्दनाक मौते हो रही है। इतना ही नही इन गोवंशों की अंत्येष्टि के लिए भी प्राप्त साधनों की अनदेखी कर उन्हें कूड़े के ढेर में दबा दिया जाता है जिससे अब ये गोशाला नही बल्कि मौतशाला बन गयी है।
Key line times
भूख और प्यास से तड़पते ये गोवंश भीषण गर्मी में खुले आसमान में गोवंश कूड़े के ढेर के नीचे दाबे गए गोवंश ये तस्वीरें उन दर्दनाक गोवंशों की है जिनकी भूख प्यास और गर्मी के कारण मौत हो चुकी है ये तस्वीरें सरकार की उन हकीकतों को दर्शाने और झूठे निर्देशो को बयां करने के लिए काफी है जिन्हें उत्तरप्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में और बैठकों में अधिकारियों को कहते सुनते अक्सर देखे जाते है । सूबे की सरकार गोवंशों को लेकर कितनी चिंतित है उनके अधिकारी गोशालाओं में गोवंशों को लेकर कितना ध्यान दे रहे है उसे बयां करने के लिए ये तस्वीरें काफी है । बागपत के इस नगर पंचायत टिकरी कस्बे में बने कांजी हाउस की शायद ये कड़वी हकीकत है । सरकार ने सभी जगह गोशालाएं तो बनवा दी लेकिन उनकी कितनी देख रेख यहां की जा रही है वो शायद आपको बताने की आवश्यकता नही है । योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते इन लोगो मे शायद इसीलिए गुस्सा है क्योंकि सरकार जो दावे कर रही है वो खोखले साबित होते नज़र आ रहे है। आय दिन गोवंश तड़प तड़पकर मर रहे है, एक दो नही तीन.. चार.. पांच… ना जाने ऐसे कितने गोवंश है जिनकी यहां मौते हो चुकी है । कचरे कूड़े के ढेर से गोवंशों के अवशेष मिल रहे है । स्थानीय लोगो का आरोप है कि टिकरी कस्बे के चेयरमैन से लेकर अधिकारियों तक इस मामले की पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नही होती । गोशालाओं के नाम पर मौतशालाये बन गयी है । आईये आपको यहां के स्थानीय लोगो की भी बात सुनवाते है उनका क्या कहना है ।
Keylinetimes.com
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, राष्ट्रीय हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
Key line times
विडियों बाईट संग्लन है
आपने सुन लिया होगा जो यहां के स्थानीय लोगो की शिकायतें है जो महिलाएं गन्दगी के ढेर पर जीने को मजबूर हैं । अब आपको यहां के अधिकारियों की बात सुनवाते है उनका क्या कुछ कहना है —-
विडियों बाईट संग्लन है
ऐसा नही है कि अधिकारियों को इस बात की जानकारी न हो लेकिन जानकर सब अनजान बने है औऱ मामला मीडिया में आने के बाद वही जांच की रटी रटाई बात कह देते है । आखिर कब तक इन गोवंशों की मौते होती रहेगी कब तक अधिकारी युही जांच के नाम पर अपना पल्ला झाड़ते रहेंगे । योगी जी आप भी जरा देख लीजिए बागपत की गोशालाओं की इन कड़वी हकीकतों को ।
बागपत
लवी जैन,जिला संवाददाता बागपत
आर.के.जैन
एडिटर इन चीफ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, राष्ट्रीय हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र
Key line times
Keylinetimes.com
7011663763
9582055254