अमर यादव/ कि लाईन टाइम्स न्यूज़
गोगादेव शिक्षक समूह की प्रथम बैठक का आयोजन श्री जलंधर नाथ गोगादेव मंदिर सेखाला में किया गया। समूह एडमिन व्याख्याता भंवर सिंह ख़िरजा एवं सज्जन सिंह गोगादेव केतु ने बताया कि रविवार प्रातः 11 बजे श्री जलन्धर नाथ गोगादेव मंदिर सेखाला में गोगादेव राठोड़ो के शिक्षको की विशेष बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों शिक्षको ने उपस्थिति दी। सर्वप्रथम कुलदेवी नागणेच्या व योगेश्वर जलंधर नाथ गोगादेव जी का स्मरण कर बैठक प्रारम्भ की गई। बैठक में संस्थान के सचिव डॉ. लक्ष्मण सिह गड़ा, भगवान सिंह तेना और गायड सिंह रायसर ने अपने अपने उद्बोधन में निम्न उद्देश्य तय किये – शिक्षक समाज को दशा व दिशा देने में क्या भूमिका अदा कर सकता है। समाज रूपी परिवार में रचनात्मक, सृजनात्मक, संगठनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक सुधार एव विकास कैसे संभव हो। समाज के युवा वर्ग को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए विचारधारा कैरियर गाइडेन्स कार्यशाला का आयोजन करना। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के सहायता हेतु तत्पर रहना।शिक्षक वर्ग के हितों हेतु प्रयासरत रहना। वर्ष में एक बार गोगादेव अधिकारी- कर्मचारी सम्मेलन रखने पर समाज मे सदवृति संवर्द्धन दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन जैसे नशा मुक्ति, कुरीति निवारण , मोबाईल का सदुपयोग आदि पर क्या किया जा सकता है। ग्रीष्मावकाश में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग व्यवस्था की जाए आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।इस बैठक की अध्यक्षता भगवान सिंह तेना ने की तथा उन्होंने बताया कि समाज में शिक्षित वर्ग यदि संगठित होता है तो वह समाज को आगे ले जाने में मदद करेगा तथा गरीब से गरीब बच्चे की मदद की जा सकेगी जिससे समाज का शैक्षिक पिछड़ापन दूर होगा। गायड़ सिंह रायसर ने कहा की शिक्षा में नवाचार लाने का काम केवल शिक्षक समाज ही कर सकता है क्योंकि शिक्षक समाज का दर्पण होता है।इस अवसर पर शेर सिंह , मेक सिंह धीरपुरा, मनोहर सिंह केतुमदा , त्रिभुवन सिंह रायसर, करन सिंह केतुहामा आदि मौजूद थे।